Lagatar Desk: देश के उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ के बारे में पता चला है कि वह अपने घर पर हैं. अपने सरकारी बंग्ले में समय बिता रहे हैं. उनकी सुबह की शुरुआत योग और व्यायाम से होती है और शाम में टेबल टेनिस भी खेल रहे हैं. बाकी समय वह ओटीटी पर अलग-अलग तरह के शो देख रहे हैं. किताबें पढ़ रहे हैं और परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं.इससे संबंधित एक रिपोर्ट अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस ने प्रकाशित किया है.
उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को नाटकीय ढंग से अपना इस्तीफा दिया था. चलते सत्र के दौरान दिए अपने इस्तीफे की वजह उन्होंने अपने स्वास्थ्य बताया था. जिसके बाद से किसी ने भी जगदीप धनखड़ को कहीं नहीं देखा. किसी पारिवारिक सदस्य या रिश्तेदार या जान पहचान वाले ने भी उनके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. वह किसी निजी या सरकारी कार्यक्रमों में नहीं दिखे. मीडिया से भी कोई बात नहीं की.
इन वजहों से जगदीप धनखड़ को लेकर तरह-तरह की बातें की जानें लगी थी. सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने धनखड़ को लेकर सवाल उठाया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके हाउस अरेस्ट होने तक की बातें कही जाने लगी थी. कांग्रेस ने भी धनखड़ के लापता होने को लेकर सवाल उठाये थे.
पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से भी पूर्व उपराष्ट्रपति के बारे में सवाल किये गये थे. पूछा गया था कि वह कहां हैं. हालांकि अमित शाह ने इंटरव्यू में यह तो नहीं बताया था कि जगदीप धनखड़ कहां हैं. लेकिन यह जरुर कहा था कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है. वह जब तक पद पर रहे, संविधान के हिसाब से काम किया. उनका कार्यकाल बेहतर रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment