Search

52 लाख की ठगी के आरोपी के घर धनसार पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार

  • आत्मसमर्पण नहीं किया तो होगी घर की कुर्की जब्ती

Dhanbad :   धनसार पुलिस ने बुधवार को 52 लाख रुपये की ठगी के आरोपी के घर इश्तिहार चस्पा किया. आशीष कुमार गुप्ता का घर धनसार थाना क्षेत्र के बलवाड़ी स्कूल के पास है.

 

आरोपी लंबे समय से फरार है और नोटिस व वारंट जारी होने के बावजूद अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अब कानूनी प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया है.

 

जमीन-घर दिलाने के नाम पर की ठगी

दरअसल मामला जमीन और घर दिलाने के नाम पर 52 लाख रुपये की ठगी से जुड़ा है. पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर धनसार पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई है. बुधवार को पुलिस टीम आशीष गुप्ता के घर पहुंची और मुख्य द्वार पर इश्तिहार चिपकाकर सार्वजनिक रूप से उसकी फरारी की जानकारी दी.

 

आत्मसमर्पण नहीं किया तो होगी कुर्की-जब्ती

धनसार थाना की सब इंस्पेक्टर ललिता कुमारी सोरेन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी वह न्यायिक प्रक्रिया से बचता रहा है. उन्होंने कहा कि इश्तिहार चस्पा करने के बाद अब अगला कदम कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी.

 

यदि आरोपी जल्द आत्मसमर्पण नहीं करता या सामने नहीं आता तो उसकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और उसे जल्द पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp