Search

धनसार पुलिस ने अवैध संचालित लॉटरी तथा जुआ अड्डा पर मारा छापा, 10 गिरफ्तार

Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र के अनुग्रह नगर में जगदम्बा डिकोर्टर में अवैध रूप से लॉटरी का संचालन किया जा रहा था. वरीय पदाधिकारी की सूचना पर देर रात धनसार तथा बैंक मोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संचालित अवैध लॉटरी व जुआ अड्डा पर छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि अवैध लॉटरी का गिरोह पकड़ाया है. वहीं तीन दो पहिया वाहन भी जब्त किये गये हैं. मौके पर धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय दल-बल के साथ मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/26-12.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : मदुरै">https://lagatar.in/major-train-accident-in-madurai-8-passengers-killed-20-injured-due-to-fire-in-standing-coach/">मदुरै

में बड़ा हादसा, ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, 20 झुलसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp