खाना मंगाने से घर पर संक्रमण आने की टेंशन खत्म, अब ड्रोन लेकर आयेगा ऑर्डर https://www.youtube.com/watch?v=DcSNoGjeWNM
विशेष जांच दल का हुआ है गठन
वहीं हेट स्पीच का मामला सामने आते ही उत्तराखंड के गढ़वाल के डीआईजी केएस नागन्याल ने कहा था कि हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही कहा था धर्म संसद में मौजूद कुछ लोगों की ओर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कथित तौर पर किया गया था. जिसके लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल गठित की गयी है, जो इसकी जांच करेगी.6 दिसंबर को वसीम रिजवी ने किया था धर्म परिवर्तन
गौरतलब है कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने 6 दिसंबर को अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. रिजवी ने इस्लाम को छोड़ सनातन धर्म अपना लिया था. धर्म परिवर्तन करते ही वसीम रिजवी ने अपनी नया जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया था. वसीम रिजवी अक्सर इस्लाम विरोधी बयान देते रहे हैं. जिससे वो अक्सर विवाद में ही रहे हैं. इस्लाम को छोड़ हिन्दू धर्म अपनाते ही वसीम रिजवी (जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी) ने कहा था कि, यहां धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है. क्योंकि जब मुझे इस्लाम ने निकाल दिया तो उसके बाद मेरी मर्जी है कि मैं ऐसे में कौन सा धर्म अपनाऊं. इससे आगे उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म दुनिया का सबसे पहला धर्म है, और जितनी अच्छाइयां सनातन धर्म में हैं, वो किसी अन्य धर्म में नहीं है. कहा था कि इस्लाम को हम धर्म नहीं मानते हैं क्योंकि हर जुमे की नमाज के बाद हमारा सिर काटने के लिए फतवा जारी होता है. तो ऐसी परिस्थिती में कोई मुझे मुसलमान कहे तो ऐसे में शर्मिंदगी महसूस होती है. इसे भी पढ़ें - काशी">https://lagatar.in/pm-sent-special-shoes-for-servicemen-in-kashi-vishwanath-dham-now-duty-will-not-have-to-be-done-barefoot/">काशीविश्वनाथ धाम में सेवादारों के लिए पीएम ने भेजा खास जूता, अब नंगे पांव नहीं करनी पड़ेगी ड्यूटी [wpse_comments_template]

Leave a Comment