Search

डायबिटीज के मरीज रोजाना खाएं ये फल, शुगर रहेगा कंट्रोल

Lagatar desk : डायबिटीज़ से जूझ रहे लोगों के लिए सही खान-पान चुनना सबसे बड़ी चुनौती बना रहता है.खासतौर पर बात फलों की हो, तो सावधानी और भी जरूरी हो जाती है, क्योंकि कई फलों में प्राकृतिक शुगर (फ्रक्टोज़) की मात्रा अधिक होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती है.हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ फल ऐसे भी हैं जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और ये शुगर को नियंत्रित रखने में मददगार साबित होते हैं.

 


1. सेब (Apple)

सेब फाइबर से भरपूर होता है, जो शुगर को तेजी से बढ़ने से रोकता है. इसके छिलके में एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं.

 

Apple Varieties ...

2. अमरूद (Guava)

अमरूद में फाइबर और विटामिन C भरपूर होता है. यह ब्लड शुगर को संतुलित रखने में मदद करता है. विशेषज्ञ इसे डायबिटीज़ के लिए शानदार फल मानते हैं.

 

इस सर्दी के मौसम में अमरूद खाने के 6 कारण! - टाटा 1 मिग्रा कैप्सूल

3. नाशपाती (Pear)

नाशपाती लो-GI फल है और इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे शुगर स्पाइक नहीं होता.

 

Nashpati ke Fayde - नाशपाती फल के गुण | Benefits of Nashpati in Hindi

 

4. कीवी (Kiwi)

कीवी में विटामिन C और फाइबर भरपूर होता है. यह ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ाता है, जो डायबिटीज़ रोगियों के लिए सुरक्षित माना जाता है.

 

कीवी फल के 4 लोकप्रिय प्रकार, जानिए

5. स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी (Berries)

 

बेरीज में प्राकृतिक शुगर बहुत कम होती है और एंटीऑक्सीडेंट अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को सुधारने में मदद कर सकते हैं.

 

11 Reasons Why Berries Are Among the Healthiest Foods on Earth

 

6. संतरा व मौसमी (Citrus Fruits)

इन फलों में फाइबर और विटामिन C अधिक होता है तथा GI भी कम होता है. संतरा ब्लड शुगर को स्थिर रखने में सहायता करता है.

 

संतरा और मौसम्बी में क्या है ज्यादा Healthy | Orange or Mosambi which is  more Healthy | Boldsky - video Dailymotion

7. पपीता (Papaya)

पपीता पचाने में आसान और लो-GI फल है. इसे सीमित मात्रा में खाना डायबिटीज़ वालों के लिए फायदेमंद माना जाता है.

 

Papaya Seeds benefits in many disease papite ke beej ke fayde | Papaya  Seeds Benefits: पपीते के बीज के फायदे ही फायदे, कोलेस्ट्रॉल से लेकर किडनी  के रोगों के इलाज में असरदार |

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp