Search

रांची में दस्त रोकथाम अभियान शुरू, बच्चों को मिलेगा ORS और जिंक

Ranchi :  सिविल सर्जन कार्यालय रांची में आज दस्त रोकथाम अभियान की शुरुआत हुई. यह अभियान 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक चलेगा. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, डीटीओ डॉ. एस. बास्की, डीपीएम प्रवीण कुमार, डीपीसी प्रीति चौधरी और कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि पांच साल से छोटे बच्चों में डायरिया एक बड़ी बीमारी है और इससे हर साल कई बच्चों की जान चली जाती है. लेकिन सही समय पर इलाज और देखभाल से इन मौतों को रोका जा सकता है. जब भी बच्चे को डायरिया हो, तो उसे ओआरएस का घोल, जिंक की गोली और भरपूर पोषण देना चाहिए.

 

अभियान के तहत सहिया दीदी घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को जरूरत के हिसाब से ओआरएस और जिंक की गोली देंगी. सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस और जिंक कॉर्नर बनाए गए हैं, जहां लोग मुफ्त में ये दवाएं ले सकते हैं.साथ ही, सहिया दीदी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका भी सिखाएंगी, ताकि डायरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके.

 

 

 

Follow us on WhatsApp