Search

डायरिया का कहर : दरभंगा में दो की मौत, सैकड़ों लोग बीमार

Bihar : दरभंगा में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग इसकी चपेट में हैं. दो लोगों की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है. जानकारी मिलने के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंची है और संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

 

दरअसल, सदर प्रखंड का सारा मोहनपुर गांव इन दिनों दहशत में है. डायरिया से दीप लाल यादव और लक्ष्मी देवी की मौत हो गई है. वहीं, करीब सौ लोग उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित हैं. जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर इलाज कर रही है.

 

सिविल सर्जन अरुण कुमार ने बताया कि कई लोग बीमार हैं और अब तक दो की मौत हो चुकी है. गंगवारा सदर अस्पताल में अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं. दवाओं की आपूर्ति की गई है और डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है. बीमारों को इलाज के लिए गंगवारा सदर अस्पताल और डीएमसीएच में भर्ती कराया जा रहा है.

 

ग्रामीण ने बताया की सबसे पहले बच्चों को हुआ, फिर धीरे-धीरे पूरा गांव बीमार पड़ गया. गांव में अचानक बढ़ती बीमारी से लोग घबराए हुए हैं. मृतक के पति का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से उनकी पत्नी की जान चली गई. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp