Patna : पटना में एक बार फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर विरोध फिर से तेज हो गया है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज से सीएम आवास की ओर मार्च करते हुए सड़कों पर उतरे. उम्मीदवारों का कहना है कि सरकार बार-बार वादा करके भी समय पर भर्ती नहीं कर रही है. इसी को लेकर युवाओं में नाराजगी बढ़ी हुई है.
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि राज्य में लाखों योग्य उम्मीदवार बेरोजगार हैं, लेकिन सरकार बहुत कम पदों पर ही भर्ती निकाल रही है. उनका कहना है कि अगर इतनी सीमित बहाली होगी तो बेरोजगारी की समस्या और बढ़ेगी.
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहे पर सुरक्षा बलों ने बैरिकेडिंग की है. अभ्यर्थियों की नाराजगी खासकर शिक्षा मंत्री के हालिया बयान को लेकर है.
दरअसल, पहले सरकार ने दावा किया था कि चौथे चरण में 1 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति होगी. लेकिन शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि केवल 26 हजार से कुछ अधिक पद ही शामिल किए जाएंगे. इसी के बाद अभ्यर्थियों का विरोध तेज हो गया. प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी पटना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि चौथे चरण की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. उन्होंने परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं. TRE-4 परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 तक होगी और नतीजे 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच जारी कर दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि 9 सितंबर को भी अभ्यर्थियों ने सीएम आवास मार्च किया था, तब पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई थी. हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था.
इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल हुए और कुछ को हिरासत में लिया गया था. उम्मीदवारों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बावजूद उनके साथ सख्ती की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment