Muzaffarpur : अहियापुर थाना क्षेत्र में एनएच-57 स्थित मेडिकल ओवरब्रिज के पास एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय कारपेंटर उमेश ठाकुर की मौत हो गई. घटना देर रात की है, जब उमेश विश्वकर्मा पूजा विसर्जन से लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान और घटना की जानकारी
उमेश ठाकुर बोचाहा थाना क्षेत्र के भूताने गांव के रहने वाले थे. वह विश्वकर्मा पूजा में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. हादसा दरभंगा रोड एनएच-57 पर स्थित मेडिकल ओवरब्रिज के पास हुआ.
हादसे के बाद परिजनों का हंगामा, सड़क जाम
हादसे की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एनएच-57 को मेडिकल ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने परिजनों को मुआवजा देने और अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग की.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर 2-3 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि दुर्घटना के तुरंत बाद कार्रवाई होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और निर्दोष लोगों की जान जा रही है.
पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत कर करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया. थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment