Lagatar desk : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, पवन सिंह ने पॉपुलर रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है. इस खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है.
शो में पवन सिंह ने मचाया धमाल
शो में एंट्री के साथ ही पवन सिंह ने भोजपुरी तड़का लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनके और आकृति नेगी के डांस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नयनदीप रक्षित के साथ मज़ेदार नोकझोंक को दर्शकों ने खूब सराहा. यही वजह रही कि शो की टीआरपी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
जाते-जाते कह दी दिल छू लेने वाली बात
रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन सिंह का परिवार उन्हें लेने सेट पर पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने शो से बाहर निकलने का फैसला किया. शो छोड़ते समय उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स से कहा-मैं कभी कंटेस्टेंट नहीं था, बस कुछ समय के लिए आप सबके बीच आया था.उनके इस बयान ने फैंस को इमोशनल कर दिया. इससे पहले ऐसी ही स्थिति में शो की कंटेस्टेंट और रेसलर संगीता फोगाट को भी पारिवारिक कारणों से शो छोड़ना पड़ा था, जब उनके ससुर बलवान पुनिया का निधन हो गया था.
बिग बॉस को दे रहा है कड़ी टक्कर
पवन सिंह की मौजूदगी ने 'राइज एंड फॉल' की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और सलमान खान के 'बिग बॉस 19' को सीधी टक्कर दे रहा है.शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने एक एपिसोड में साफ तौर पर कहा था कि शो की सफलता का बड़ा श्रेय पवन सिंह को जाता है.यह शो हर दिन दोपहर 12 बजे Amazon MX Player पर स्ट्रीम होता है, जिसे दर्शक फ्री में देख सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment