Lagatar desk : बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने बीती रात, गुरुवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया .इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर के रोमांटिक डांस ने.
पार्टी में शबाना आजमी ने रेड एंड ब्लैक गाउन पहनकर सभी का दिल जीत लिया, वहीं जावेद अख्तर ने उन्हीं के साथ ट्विनिंग करते हुए रेड कुर्ता और ब्लैक नेहरू जैकेट पहना. दोनों ने साथ में क्लासिक ट्रैक ‘प्रिटी लिटिल बेबी’ पर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मेहमानों ने इस क्यूट मोमेंट को कैमरे में कैद किया और फैंस इस जोड़ी की तारीफों के पुल बाध रहे हैं.फरहान अख्तर ने भी यह स्पेशल वीडियो अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी में रेखा, उर्मिला मतोंडकर, करण जोहर, मनीष मल्होत्रा, माधुरी दीक्षित, सोनू निगम समेत सभी ने जश्न मनाया. जावेद अख्तर के बेटे फराह्न अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर की है. जो जमकर वायरल हो रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment