Search

भारत में iPhone 17 की बिक्री शुरू, लोगों में जबरदस्त क्रेज, आधी रात से स्टोर्स के बाहर भीड़

  • Apple स्टोर्स के बाहर दिखा जुनून
  • दिल्ली-मुंबई में आधी रात से ग्राहकों की लाइनें
  • मुंबई में ग्राहकों के बीच झड़प
  • ऑरेज वेरिएंट बना लोगों की पहली पसंद

Lagatar Desk  :  Apple ने 10 सितंबर को अपनी नई  iPhone 17 सीरीज लॉन्च की. वहीं आज से भारत में नए सीरीज की बिक्री भी शुरू हो गई है. देशभर में Apple प्रेमियों में फोन खरीदने को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू जैसे मेट्रो शहरों में लोग रात 12 बजे से ही लाइन में लगे हैं, ताकि वे सबसे पहले फोन खरीद सकें. 

 

दिल्ली में आधी रात से लंबी कतारें, मुंबई में लोगों के बीच हाथापाई

दिल्ली के साउथ दिल्ली स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, साकेत में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग रात से ही iPhone 17 खरीदने के लिए लाइन में खड़े हैं. वहीं मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple स्टोर पर भी अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां Apple स्टोर के बाहर कुछ लोगों के बीच हाथापाई हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा. 

 

ऑरेज वेरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड

बीकेसी मॉल के आईफोन स्टोर आये ग्राहक इरफान ने कहा कि वो ऑरेज कलर का iPhone 17 PRO Max खरीदने आये हैं. बताया कि वो रात 8 बजे से लाइन में खड़े हैं. कहा कि इस बार कंपनी ने कैमरा और बैटरी में बदलाव हैं और लुक भी अलग है.

 

 

दिल्ली में एक ग्राहक ने कहा कि वो सुबह से लाइन में खड़े थे. उन्होंने ऑरेज कलर का फोन खरीदा है. कहा कि भारत में भगवा रंग का फोन बहुत लोकप्रिय हो जाएगा. मैं एक मुसलमान हूं, लेकिन मुझे यह रंग बहुत पसंद है.

 

 

 

 

क्यों है iPhone 17 इतना खास

इस बार Apple ने iPhone 17 में कई आकर्षक फीचर्स पेश किए हैं, जिनमें नया और स्टाइलिश कलर वेरिएंट, बेहतर कैमरा क्वालिटी, और लंबा बैटरी बैकअप प्रमुख हैं. यही वजह है कि यह फोन केवल युवाओं को ही नहीं, बल्कि बिजनेस क्लास उपभोक्ताओं को भी खूब लुभा रहा है. 

 

भारत में बढ़ता Apple का प्रभाव

हर साल की तरह इस बार भी Apple ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय बाजार में में Apple प्रोडक्ट्स को लेकर जबरदस्त का क्रेज है. प्रीमियम कीमत के बावजूद iPhone की मांग में कोई कमी नहीं आई है. 

 

आईफोन का प्राइज और फीचर्स जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp