Dhanbad : जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत निरंकारी चौक के समीप गुरुवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान मटकुरिया निवासी डेटिंग मिस्त्री सुधीर कुमार (46 वर्षीय) के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान पांडरपाला निवासी किशोर विश्वकर्मा उर्फ राजू (45 वर्षीय) के रूप में की गई है.

काम करके घर लौट रहे थे दोनों दोस्त
जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त बरवाअड्डा स्थित गैरेज में काम करते थे. रोजाना की तरह गुरुवार को भी वे काम खत्म कर एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान संत निरंकारी चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
चालक और खलासी मौके से फरार
टक्कर इतनी भीषण थी कि सुधीर कुमार का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं उनके साथी राजू का दाहिना पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.
ट्रक-बाइक जब्त कर जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल में जमा हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेजा गया. इधर घटना की सूचना पाकर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व बाइक को जब्त कर किया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment