Search

झार भूमि सर्वर 19 से 25 सितंबर तक रहेगा डाउन, ऑनलाइन सेवाएं होंगी प्रभावित

Ranchi :  झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने सूचना जारी कर कहा है कि झारभूमि सर्वर 19 सितंबर से 25 सितंबर तक डाउन रहेगा. इस दौरान भू-अर्जन, भू-अभिलेख और परिमाप से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी.

 

तकनीकी कार्य के कारण सर्वर रहेगा डाउन

झारभूमि सर्वर को झारखंड स्टेट डेटा सेंटर जैप आइटी के नए  इंफ्रास्ट्रक्चर जेएचएसडीसी 2.0 में स्थानांतरित किया जा रहा है, जिस वजह से इस अवधि में सर्वर पर राजस्व विभाग से संबंधित आम नागरिकों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. विभाग ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि लोगों को सुओ मोटो म्यूटेशन के तहत किसी भी तरह के लेन-देन का नुकसान न हो.

 

विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया

इस संबंध में सभी अपर समाहर्त्ता, जिला अवर निबंधक, उपायुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता और अंचलाधिकारी को सूचित कर दिया गया है, ताकि लोगों को होने वाली असुविधा को कम किया जा सके. विभाग ने सभी अधिकारियों को इस अवधि के दौरान आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया है, ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp