Ranchi : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में टोनको तालाब के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने पहले युवक को पत्थर से कुचला, फिर उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों ने देखा शव
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब के पास एक जला हुआ शव देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर एयरपोर्ट थाना और खरसीदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार, शव इतनी बुरी तरह से जला हुआ है कि युवक की पहचान कर पाना मुश्किल है. शव के पास से खून से सना एक बड़ा पत्थर भी बरामद हुआ है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या इसी पत्थर से की गई है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment