Palamu : नावाबाजार थाना क्षेत्र से बुधवार को बरामद हुई अज्ञात लड़की के शव की 36 घंटे बाद भी पहचान नहीं हो सकी है. बुधवार की शाम स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उक्त लड़की का शव राजदिरिया गांव से बरामद किया था. मृतका के एक पैर में जंजीर बंधी हुई थी. वहीं सर, गला व चेहरे पर चोट व निशान पाए गए थे.
72 घंटे तक पहचान नहीं हुई तो किया जाएगा अंतिम संस्कार
थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक शवगृह में रखा गया है. लड़की की हत्या कर शव को इलाके में फेंका गया है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और लड़की की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. शव की पहचान के लिए आसपास के थाना से भी संपर्क किया गया है. 72 घंटे तक पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment