Search

पलामू : झाड़ियों से लड़की का शव बरामद, शरीर पर कई जख्म, पैर भी जंजीर से बंधी

Palamu : जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजदिरिया से एक अज्ञात लड़की का शव बरामद किया गया है. लड़की के एक पैर में जंजीर बंधी हुई है और उस पर ताला भी लगा है. वहीं आंख, गला व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं.  शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि लड़की को हत्या से पहले बंधक बनाकर रखा गया होगा. बाद में हत्या कर शव फेंका दिया गया होगा. पुलिस लड़की की शिनाख्त में जुटी हुई है.

 

स्थानीय लोगों ने दी थी सूचना

नावाबाजार थाना प्रभारी संतोष यादव के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बुधवार की शाम करीब पांच बजे झाड़ियों में एक युवती का शव देखा. इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) भेज दिया.

 

शिनाख्त में जुटी पुलिस

शव के मिलने के बाद लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़की बालिग है या नाबालिग. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और लड़की के शिनाख्त के लिए पूछताछ कर रही है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp