Search

डीआईजी के सरकारी आवास पर धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा

Medininagar : पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम के सरकारी आवास पर बुधवार को श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआइस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें कैंपस के सभी पुलिसकर्मी एवं आसपास के स्थानीय लोग शामिल हुए. पूजा के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया.

 

इस अवसर पर डीआईजी श्री नौशाद आलम ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन और कर्म के प्रतीक हैं. उनके आदर्श हमें कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम और ईमानदारी के साथ समाज और राष्ट्र की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं.
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को मनाई जाने वाली विश्वकर्मा जयंती केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि कौशल, श्रम और तकनीकी साधना का प्रतीक है. इस दिन अमीर-गरीब, कर्मचारी और मालिक सभी एकजुट होकर पूजा-अर्चना में भाग लेते हैं

 

डीआईजी आलम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अगली विश्वकर्मा पूजा तक सभी सरकारी कार्यों को टीम भावना और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है.उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा, मोहब्बत और विश्वास ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति हैं, पूजा स्थल पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे.इस अवसर पर सरकारी वाहनों एवं लाइसेंसी शस्त्रों की भी विधिवत पूजा-अर्चना की गई.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp