Ranchi : देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान आज (गुरुवार) को रांची पहुंचने वाले हैं. वह दोपहर करीब तीन बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. जनरल चौहान 19 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय ईस्ट टेक सिम्पोजियम (डिफेंस एक्सपो) में शामिल होंगे.
टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा भव्य आयोजन
डिफेंस एक्सपो का आयोजन रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा. यह कार्यक्रम 19 से 21 सितंबर तक चलेगा. इस आयोजन में देश की तीनों सेनाओं की ताकत और अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा.
डिफेंस एक्सपो के लिए सीएम को निमंत्रण
इस बीच, बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और मेजर जनरल सज्जन सिंह मान ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को डिफेंस एक्सपो के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इस तीन दिवसीय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रण दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment