Ranchi : JSSC -CGL पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में अब 15 अक्टूबर को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में बुधवार को इस मामले की सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान सफल अभ्यर्थियों, सरकार और JSSC की ओर से अदालत को रिजल्ट के प्रकाशन पर लगाए गए स्टे को खत्म करने का आग्रह किया गया, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार नहीं किया है. यानी फिलहाल रिजल्ट प्रकाशन रोक बरकरार है.
हाईकोर्ट ने सीआईडी को इस मामले में अब तक हुई जांच की अपटूडेट स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और JSSC की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल ने बहस की. जबकि सफल अभ्यर्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता गोपाल शंकर और प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने पक्ष रखा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment