Search

राहुल की पीसी, महाराष्ट-कर्नाटक में वोट काटने के किए दावे, मुख्य चुनाव आयुक्त पर साधा निशाना

Lagatar Desk :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव प्रणाली में कथित गड़बड़ियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि  हरियाणा और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा वोट काटे गए हैं, जिसके उन्होंने कुछ सबूत भी सार्वजनिक किए. 

 

हाइड्रोजन बम अभी आने वाला है

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम अभी आने वाला है. उन्होंने इसे देश के युवाओं को जागरूक करने का एक और कदम बताया और कहा कि यह खुलासा इस बात का प्रमाण है कि भारत में चुनावी प्रक्रिया को किस तरह से प्रभावित किया जा रहा है.

कर्नाटक के अलंद में वोट काटने के लगाए आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने के आरोप लगाए.  कहा कि वहां कम से कम 6,018 वोट हटाने की कोशिश की गई. उन्होंने बताया कि हमें नहीं पता कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कुल कितने वोट हटाए गए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं अधिक हो सकती है.

 

उन्होंने एक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की कहानी साझा की, जिसने संयोग से यह गड़बड़ी पकड़ी. BLO ने देखा कि उसके चाचा का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था. जब उसने जांच की तो पाया कि यह काम उसके पड़ोसी के नाम से दर्ज था. 

 

जब BLO ने पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि उसने कोई वोट नहीं हटाया. यानी जिस व्यक्ति का वोट हटाया गया और जिसके नाम से हटाया गया दोनों को इस बारे में कुछ नहीं पता था. इसका मतलब है कि कोई और ताकत इस प्रक्रिया को हाईजैक कर रही है. 

 

कांग्रेस वोटर्स के नाम साजिश के तहत हटाये गये

राहुल ने कहा कि अलंद में मतदाताओं के नाम पर 6018 आवेदन दाखिल किए गए. जिन लोगों ने ये आवेदन दाखिल किए, उन्होंने वास्तव में इन्हें कभी दाखिल ही नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके ये आवेदन स्वचालित रूप से दाखिल किए गए. कर्नाटक के बाहर विभिन्न राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल अलंद में मतदाताओं को हटाने के लिए किया गया और यह कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाकर किया गया.

 

मुख्य चुनाव आयुक्त पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त  ज्ञानेश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वे उन लोगों को बचा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने का काम किया है. राहुल ने  ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाने के कारण भी बताये. 

 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की CID ने चुनाव आयोग को 18 महीनों में 18 पत्र भेजे हैं और उन्होंने चुनाव आयोग से कुछ बहुत ही सरल तथ्य मांगे हैं. लेकिन उन्होंने सीआईडी को नहीं बताया.  सीआईडी ने डेस्टिनेशन IP बताने को कहा है, जहां से ये फॉर्म भरे गए थे. वहीं दूसरा डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट बताएं, जहां से ये आवेदन दाखिल किए गए थे. 

 

सीआईडी ने तीसरा सबसे महत्वपूर्ण तथ्य OTP ट्रेल्स मांगे हैं, क्योंकि जब आप आवेदन दाखिल करते हैं, तो आपको OTP प्राप्त करना होता है. चुनाव आयोग ने सीआईडी को इसलिए बताया, क्योंकि हमें पता चल जाएगा कि ऑपरेशन कहां किया जा रहा है.

 

राहुल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये तो अभी शुरुआत है. आगे और खुलासे होंगे. उन्होंने बताया कि अभी हाइड्रोजन बम की तैयारी चल रही है. जल्द ही फोड़ा जायेगा.   

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp