Search

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन के बाद नीलम ने फरहाना को दिखाई औकात, अमाल ने थामा हाथ

Lagatar desk :  'बिग बॉस' के घर में हर हफ्ते की तरह इस बार भी नॉमिनेशन प्रक्रिया ने एक नए ड्रामे की शुरुआत कर दी है. नॉमिनेशन के बाद घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. अमाल मलिक के कैप्टन बनने के बाद से घर का माहौल लगातार गरमाता जा रहा है.

 

शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि नॉमिनेशन टास्क के बाद नीलम और फरहाना के बीच तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते एक बड़े झगड़े में बदल गई. इस दौरान नीलम ने फरहाना पर जमकर पलटवार किया और कड़े शब्दों में अपनी बात रखी. नीलम ने आवेज से भी बहस की, जिससे घर का माहौल और तनावपूर्ण हो गया.

 

 

 

नॉमिनेशन के बाद नीलम-फरहाना में हुई जबरदस्त बहस

नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही फरहाना द्वारा नीलम को नॉमिनेट किए जाने पर नीलम ने उनसे सवाल किया. नीलम ने फरहाना से कहा, स्वीट बोलती हो और फट से नाम ले लिया जवाब में जब फरहाना कुछ सफाई देने लगीं, तो नीलम ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा, कमजोर दिखती हूं क्या तेरे से तो मैं बहुत अच्छी हूं.इस झगड़े ने घर में एक नया तनाव खड़ा कर दिया, क्योंकि नीलम आमतौर पर शांत रहती हैं और लड़ाई-झगड़ों से दूर रहती हैं. लेकिन इस बार उनका आक्रामक रूप देखकर घर के सदस्य भी हैरान रह गए.

 

नीलम और अमाल की दोस्ती में आई और नजदीकी

जहां एक तरफ नीलम की फरहाना से बहस हुई, वहीं दूसरी ओर नीलम और अमाल मलिक की दोस्ती और गहरी होती नजर आई. नॉमिनेशन के दौरान अमाल ने नीलम को सेफ किया था, और झगड़े के बाद जब नीलम भावुक हो गईं, तो अमाल ने उन्हें संभाला.प्रोमो में दिखाया गया है कि नीलम, अमाल से बात करते हुए रोने लगती हैं. इस पर अमाल उन्हें दोस्ती की कसम देकर चुप कराते हैं और हिम्मत देते हैं. यह पल दर्शकों को नीलम और अमाल की बॉन्डिंग के एक नए पड़ाव की ओर इशारा करता है.

 

घर में दिखने लगे दो गुट

नॉमिनेशन के बाद अब घर में स्पष्ट रूप से दो गुट बनते दिख रहे हैं -एक ओर फरहाना और उनके करीबी हैं, तो दूसरी ओर नीलम और अमाल की जोड़ी है, जिनकी दोस्ती दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनती जा रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp