Search

झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने में हो रही परेशानी,9 जून को समीक्षा बैठक

Ranchi : झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर एडीजी अभियान छह जिले के एसपी के साथ नौ जून समीक्षा बैठक करेंगे. गौरतलब है कि राज्य के चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, सरायकेला, चाईबासा और गढ़वा जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) परियोजना के तहत मोबाइल टॉवर लगाये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें -आरोप:">https://lagatar.in/allegation-high-courts-regular-advocate-did-not-give-him-chamber-many-jsbcs-not-even-enroled/">आरोप:

जो हाईकोर्ट के नियमित वकील नहीं उन्हें भी दिया गया चेंबर, कई JSBC में एनरोल्ड ही नहीं

मोबाइल टावर से बढ़ेगी ब्रॉडबैंड की पहुंच

गौरतलब है कि मोबाइल टावर के चालू होने से ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ेगी. इससे कई गांवों को कवरेज प्रदान करने और डिजिटल विभाजन को रोकने में मदद मिलेगी. साथ ही मोबाइल कवरेज इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वामपंथी उग्रवाद से निपटने में गेम चेंजर साबित हो सकता है. इसे भी पढ़ें -सहकारी">https://lagatar.in/cooperative-banks-will-be-able-to-write-off-npas-soon-rbi-governor/">सहकारी

बैंक जल्द NPA को बट्टे खाते में डाल सकेंगे : RBI गवर्नर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp