Ranchi: झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह नियुक्तियां झारखंड तकनीकी शिक्षा सेवा नियमावली-2024 के तहत की जाएंगी.
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 6 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी
1. उप निदेशक – कुल पद: 02
वेतनमान: 1,31,400/- (लेवल-13बी)
अर्हता: इंजीनियरिंग कॉलेज/पॉलिटेक्निक में सह-प्राचार्य या विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत शिक्षक और आयु 50 वर्ष से अधिक न हो
2. सहायक निदेशक – कुल पद: 04
वेतनमान: 68,900/- (लेवल-11)
अर्हता: इंजीनियरिंग कॉलेज/पॉलिटेक्निक में वरिष्ठ व्याख्याता (ग्रेड-II) के रूप में कार्यरत शिक्षक और आयु 50 वर्ष से अधिक न हो.
महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025, शाम 6:00 बजे तक
• वे आवेदक जिन्होंने 01.10.2024 से 04.02.2025 के बीच आवेदन पहले ही भेजे हैं, उन्हें दोबारा आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है.
डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन स्वीकृत होंगे
आवेदन भेजने का पता -
संयुक्त सचिव,
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग,
योजना भवन (द्वितीय तल, कक्ष संख्या 320),
नेपाल हाउस परिसर, डोरंडा, रांची – 834002 अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.jharkhand.gov.in पर जाकर झारखंड तकनीकी शिक्षा सेवा नियमावली–2024 को देख सकते हैं.