Search

लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट, शिव-पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया

LagatarDesk : डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं है. विवादों के बीच लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट सामने आया है. जिसने फिर से विवाद खडा कर दिया है. लीना ने फिर हिंदुओं की भावना को आहत करते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल निभा रहे कलाकारों को धूम्रपान करते दिखाया गया है.  फोटो शेयर कर लीना ने कैप्शन लिखा कि `कहीं और.` (पढ़ें, 41">https://lagatar.in/the-prince-of-ranchi-turned-41-celebrated-his-birthday-in-england-accompanied-by-wife-sakshi/">41

के हुए रांची के राजकुमार, इंग्लैंड में सेलिब्रेट किया बर्थडे, पत्नी साक्षी रहीं साथ)

शहजाद पूनावाला ने कहा- जानबूझकर उकसावे का मामला

लीना मणिमेकलई के इस ट्वीट पर राजनेताओं का भी बयान आना शुरू हो गया है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने लिखा कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है. हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद? शहजाद पूनावाला ने आगे लिखा कि लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस और टीएमसी (TMC) उनको सपोर्ट कर रही है. अबतक TMC ने महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है.

नये ट्वीट को लेकर फिर विवादों में घिरी लीना

बता दें कि लीना मणिमेकलई अपने नये ट्वीट को लेकर फिर से विवादों में घिरने लगी हैं.  ट्विटर यूजर्स  उन पर हल्ला बोल रहे हैं. यूजर्स लीना को खरी-खोटी सुनाकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने इस ट्वीट पर लिखा कि लीना केवल नफरत फैला रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/rcp-singhs-term-in-rajya-sabha-is-ending-today-has-resigned-from-the-post-of-union-minister/">आज

आरसीपी सिंह का राज्यसभा में खत्म हो रहा कार्यकाल, केंद्रीय मंत्री पद से दे चुके हैं इस्तीफा

फिल्म काली के पोस्टर पर हुआ था विवाद

बता दें कि लीना मणिमेकलई की फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद हुआ था. पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा था. विवाद के बाद ट्विटर ने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट पर रोक लगा दी है, जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था. इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/video-of-rajasthan-police-viral-is-explaining-to-salman-chishti-who-threatened-nupur-sharma-saying-that-you-were-drunk-so-that-you-can-be-saved/">राजस्थान

पुलिस का वीडियो वायरल, नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले सलमान चिश्ती को समझा रही है, तू कहना नशे में था, ताकि बच जाओ…

हिंदू संगठनों से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगाया आरोप

इतना ही नहीं हिंदू संगठनों ने लीना मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. हिंदू संगठन लीना पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बीच कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो गयी है. दिल्ली में, यूपी में और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर एफआईआर दर्ज की गयी है . इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-executioner-teacher-beats-5-year-old-child-to-unconsciousness-accused-arrested/">पटना

:जल्लाद टीचर ने 5 साल के बच्चे को पीट- पीट कर किया बेहोश,आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp