Search

रिनपास में चूहा मरा खाना मरीजों को परोसने के मामले में निदेशक ने थाने में दर्ज कराया  एफआईआर

Ranchi :  राजधानी के कांके स्थित रिनपास में मरीजों को चूहा मरा खाना परोसे जाने के मामले को लेकर रिनपास के प्रभारी निदेशक ने कांके थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. अपने आवेदन में कहा है कि साजिश के तहत संस्थान और  प्रभारी निदेशक को बदनाम करने की नीयत से खाना में चूहा मार कर डाला गया. इसमें कई लोगों की मिलीभगत हो सकती है. आवेदन में कहा गया है कि हाफ वे होम पुरुष शाखा में कार्यरत कर्मियों द्वारा इसकी सूचना निदेशक और पाकशाला प्रभारी को ना देकर इसे पहले सोशल मीडिया में वायरल किया गया. जब फोटो वायरल हुआ, तब इसकी सूचना मिली. तुरंत खाना मरीजों को परोसने से रोक दिया गया. [pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Document-184.pdf"

attachment_id="380822" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]

मृत चूहे का वेटनरी कॉलेज में किया गया पोस्टमार्टम

इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद कुमार महतो की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मामले की जांच की. मृत चूहे को रांची वेटनरी कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम से यह स्पष्ट हो गया है कि मरे हुए चूहे को खाना में मिलाया गया था. इस बीच थाना प्रभारी बृजकुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. इसकी जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें- शहर">https://lagatar.in/the-enforcement-team-of-ranchi-municipal-corporation-is-troubling-the-public-in-the-city-mayor-asha-lakra/">शहर

में रांची नगर निगम की इफोर्समेंट टीम जनता को परेशान कर रही : मेयर आशा लकड़ा 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp