Jamshedpur : मानगो डिमना मुख्य सड़क के किनारे आकाश टावर के प्रवेश द्वार की स्थिति नारकीय बन गई है. हमेशा नाला जाम रहता है. इस कारण फ्लैट में लोगों का आना- जाना मुश्किल मुश्किल हो गया है. सोसाइटी की महिलाओं ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर अपनी परेशानी बताई. महिलाओं ने कहा कि नाला जाम रहने के कारण गंदा पानी रास्ते में बहता रहता है. इससे छठ व्रतियों को परेशानी होगी. इसके बाद भाजपा नेता आकाश टावर पहुंचे. उन्होंने वहां की स्थिति देखी. नाला जाम रहने से कई दिनों से फ्लैटवासी परेशान हैं. सोसाइटी की अनेकों महिला छठ पर्व कर रही हैं. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था छठ व्रतधारियों को गंदे पानी से गुजरना पड़ेगा. भाजपा नेता ने मानगो नगर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और सफाई का काम शुरू करवाया. विकास सिंह ने कहा कि जल्दी ही सोसायटी के सदस्यों के साथ जुस्को के प्रबंध निदेशक के कार्यालय में जाकर वहां नाला बनाने की मांग करेंगे. पूरे मामले की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा. मौके पर अजय सतपति, राजेश रंजन, अमरेश कुमार, भवेश दास, श्रीमय घोष, विनोद केसरी, सुनील कुमार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
मानगो आकाश टावर के प्रवेश द्वार पर बह रहा था गंदा पानी, सफाई का काम शुरू

Leave a Comment