Search

रांची के होटलों में गंदा काम, दो युवती और छह युवक पकड़े गये

Ranchi: राजधानी रांची में बंगाल और बांग्लादेश की लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है. रांची एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को कई होटलों में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान सदर थाना क्षेत्र से दस और बरियातू थाना क्षेत्र से दो सेक्स वर्कर पकड़ी गई हैं. छापेमारी के दौरान छह युवकों को भी पकड़ा गया है, सभी पैसे का भुगतान कर होटल के कमरे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए हैं. कुछ स्थानों पर पुलिस की छापेमारी के पहले ही सेक्स वर्कर और उनके ग्राहक फरार होने में कामयाब हो गए. इसे पढ़ें- गोड्डा">https://lagatar.in/godda-girlfriend-reached-her-boyfriends-house-to-find-him-drama-went-on-for-hours/">गोड्डा

: प्रेमी को पाने उसके घर पहुंची प्रेमिका, घंटों चला ड्रामा

ओयो होटल में जिस्मफरोशी का कारोबार

सदर और बरियातू थाना इलाके में ओयो होटल के नाम पर जिस्म का कारोबार चल रहा था. पुलिस होटल मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पकड़ी गई लड़कियों ने पूछताछ में बताया है कि होटल में उन्हें दलालों के माध्यम से भेजा जाता है. छापेमारी में कई अश्लील सामग्री भी पुलिस ने जब्त किये गए हैं. इसे भी पढ़ें-  शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-01-apr-2024-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।01 APR।।आज से सफर हुआ महंगा, बदले कई नियम।।धनबाद के चुनावी रण में उतरीं किन्नर सुनैना।।पटनाः बेरोजगार हो रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज।।तिहाड़ जेल से चलेगी केजरीवाल की सरकार।।जो भ्रष्टाचार करेगा जेल जाएगा-शाह।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp