New Delhi : खबर है कि सरकार जीएसटी में बड़े बदलाव की तैयारी में जुटी हुई है. सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार GST दरों में बदलाव पर गंभीरता से मंथन कर रही है. कहा जा रहा है कि जीएसटी में 12 प्रतिशत के स्लैब को पूरी खत्म किये जाने की कवायद चल रही है.
12 प्रतिशत में शामिल कुछ जरूरी सामान को 5 प्रतिशत स्लैब में लाने का चर्चा हो रही है. जानकारी के अनुसार जीएसटी की 56वीं बैठक इस माह संभावित है. जीएसटी को 1 जुलाई, 2017 को लागू किया गया था. इसके आठ साल पूरे हो गये हैं.
सूत्रों के अनुसार बैठक में मिडल और लोअर इनकम वाले परिवारों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की जा सकती है. 12 फीसदी के स्लैब को पूरी तक खत्म भी किया जा सकता है.अभी जिन चीजों पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है, उनमें से ज्यादातर का यूज आम लोग करते हैं.
जानकारों का कहना है कि अगले कुछ महीनों में कई राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और तमिलनाडु में में विधानसभा चुनाव होने हैं. जरूरी चीजों पर जीएसटी में राहत से महंगाई में कमी आयेगी. मोदी सरकार यही सोच कर जीएसटी स्लैब में बदलाव करने की सोच रही है,