Search

कांग्रेस का आरोप, राजग शासित महाराष्ट्र में 3 माह में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली

 Mumbai  : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में 3 माह में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा सरकार में  यह आंक़ड़े किसानों की बदहाली बयां कर रहे हैं. राज्य में  किसान भारी कर्ज से दबे हैं. वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं .

 

 

कांग्रेस ने कहा कि  खेती के सामान पर GST लगा हुआ है . किसानों को उनकी  फसलों के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय' दोगुनी हो जायेगी, लेकिन आज किसानों की आयु' आधी हो गयी है.

कांग्रेस ने तंज कसा कि चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था का ढोल पीटने वाले नरेंद्र मोदी देश के पूंजीपतियों का लाखों-करोड़ का कर्ज तो माफ कर देते हैं, लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं करते. आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश के अन्नदाताओं को तबाह करने पर तुले हुए हैं. 

 

Follow us on WhatsApp