Search

रांची में दिशा समिति की हुई बैठक

Ranchi : जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आज रांची में हुई. बैठक की अध्यक्षता रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की.

 

इस बैठक में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद कालीचरण मुंडा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य प्रसाद और डॉ महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल और अमित महतो, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, डीआईजी चंदन सिन्हा, उप विकास आयुक्त और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिले की अलग-अलग योजनाओं की प्रगति और उनके बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा हुई.

 

मुख्य बातें

  • मनरेगा : 43 करोड़ की जरूरत, अभी तक 23 करोड़ मिले. फर्जी जॉब कार्ड रोकने के निर्देश.
  • आवास योजना : हर प्रखंड में टास्क फोर्स बनाने का आदेश, ताकि एक ही लाभुक को दो बार लाभ न मिले.
  • सड़क निर्माण : काम समय पर और अच्छी गुणवत्ता से पूरा करने को कहा गया. रातू की सड़क जल्द खत्म करने का निर्देश.
  • पेंशन योजना : पैसा सीधे खातों में भेजा जा रहा है.
  • राशन कार्ड : सही मात्रा में अनाज देने और नए सदस्यों का नाम जोड़ने के आदेश.
  • जल जीवन मिशन : अधूरे काम जल्द पूरे करने की बात.


त्योहारों को लेकर निर्देश

  • सफाई अभियान तेज करने
  • सड़कों की मरम्मत करने
  • अतिक्रमण हटाने के आदेश

स्वास्थ्य सेवाएं

  • सदर अस्पताल की तारीफ – इसे अच्छी सेवाएं देने वाला बताया गया.
  • सभी सीएचसी में अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस और बच्चों के लिए यूनिट बनाने के निर्देश.
  • सांप के काटने के इलाज की व्यवस्था करने को कहा गया.
  • बुण्डू अस्पताल की स्थिति सुधारने की बात भी उठी.


जिला प्रशासन का आश्वासन

उपायुक्त ने कहा कि बैठक में बताए गए सभी बिंदुओं पर तय समय पर काम होगा.

 

विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

बैठक में सांसद संजय सेठ ने कहा कि जल्द ही केतारी बगान और पावर हाउस फ्लाईओवर की सौगात रांची की जनता को मिलेगी.

रांची और नामकुम स्टेशन के बीच दो रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने पर भी सहमति बनी, जिसमें केंद्र सरकार की आधी हिस्सेदारी होगी.

इसके अलावा, करमा पूजा और दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. 


विधायक सीपी सिंह और एसएसपी चंदन सिन्हा भिड़े

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में हंगामा हो गया. एटीआई सभागार में आयोजित इस बैठक में रांची के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. मामला इतना गरमा गया कि बहस मर्दानगी और मर्यादा तक जा पहुंची. 

विधायक ने लगाया पक्षपात का आरोप

विधायक सीपी सिंह ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी में अतिक्रमण हटाने और चालान काटने की कार्रवाई जाति-धर्म देखकर की जा रही है. उन्होंने कहा कि  गरीब दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया जाता है. 

 

लेकिन मेन रोड पर कार्रवाई करने की हिम्मत प्रशासन नहीं दिखाता. रांची की गलियां गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, निगम और प्रशासन पूरी तरह नाकाम है. 


एसएसपी भड़क उठे

सीपी सिंह के आरोपों पर एसएसपी चंदन सिन्हा मंच पर ही भड़क उठे. उन्होंने कहा कि पुलिस सबके साथ समान व्यवहार करती है. यह कहना गलत है कि कार्रवाई जाति या धर्म देखकर की जाती है. मर्यादा सबके लिए है.

 

सांसद ने किया बीच-बचाव

स्थिति बेकाबू होता देख रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को हस्तक्षेप करना पड़ा. उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया. विधायक नवीन जायसवाल ने भी बीच-बचाव किया. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp