Lagatar desk : हाल ही में आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब इस मामले में एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और अनिरुद्धाचार्य की कड़ी निंदा की है
जो बाबा लड़कियों को सिर्फ शरीर समझे, वो संत नहीं, सीधा जेल के लायक है।
— Anand Yadav (Sonu) (@yadavsonuanand) July 29, 2025
अनिरुद्धाचार्य जैसे बाबा का बहिष्कार होना चाहिए।
खुशबू पटानी ने सच दिखाया अब बोलो भक्तों, क्या यही है तुम्हारा धर्म? 😡🔥 pic.twitter.com/i2OuxiBhku
बेबाक़ी और बदतमीज़ी में बहुत बारीक़ लाइन होती है… इसकी मर्यादा रखना बेहद ज़रूरी होता है, खासकर तब जब आप समाज में श्रेष्ठ माने जाते हों!!!#aniruddhacharya #aniruddhacharyaji #pravchan #brunardo #ViralVideos pic.twitter.com/s4xgk6iyCF
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 19, 2025
खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य को बताया राष्ट्रविरोधी
खुशबू पाटनी ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं को लेकर अनिरुद्धाचार्य की अपमानजनक टिप्पणी पर गहरी नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर वह उस समय उनके भाषण के दौरान मौजूद होतीं, तो उनसे ज़रूर भिड़तीं और उन्हें उनके शब्दों का असली अर्थ समझातीं.
खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य को राष्ट्रविरोधी करार दिया और लोगों से अपील की कि वे ऐसे लोगों का समर्थन न करें जो महिलाओं और समाज का अपमान करते हैं. उन्होंने लैंगिक भेदभाव, पाखंड और दोहरे मापदंडों की कड़ी आलोचना की.
खुशबू का सवाल -सिर्फ महिलाओं को क्यों निशाना बनाया जा रहा है
खुशबू ने सवाल उठाया कि अनिरुद्धाचार्य की टिप्पणी केवल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं को लेकर ही क्यों थी . उन्होंने पूछा कि ऐसे पुरुषों पर कोई टिप्पणी क्यों नहीं की जाती जो शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं
उन्होंने इस धारणा को चुनौती दी कि शादी से पहले किसी के साथ रहने का महिला का निर्णय गलत माना जाए, जबकि वही चीज़ पुरुषों के लिए सामान्य मानी जाती है. खुशबू का कहना था कि लिव-इन रिलेशनशिप एक सहमतिपूर्ण फैसला होता है, जिसमें दोनों पक्ष शामिल होते हैं.
क्या था अनिरुद्धाचार्य का बयान
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने कहा था -लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों को, जो 4-5 जगह मुंह मार के आती हैं.उनकी यह टिप्पणी न सिर्फ आपत्तिजनक मानी गई बल्कि महिलाओं के प्रति घोर अपमानजनक भी समझी गई, जिसके चलते उन्हें व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment