Search

बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण गाइडलाइन के अनुरूप करें : बोकारो DDC

Bokaro: बोकारो उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, दवा वितरण केंद्र और जांच घर का निरीक्षण किया. मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. निरीक्षण क्रम में सदर अस्पताल के पीछे बने बायो मेडिकल वेस्ट को देखा. इस पर नाराजगी व्यक्त की. डीडीसी ने बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया. कहा कि ध्यान रखें, इससे मरीजों और आसपास के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने सिविल सर्जन डा. एबी प्रसाद और अस्पताल अधीक्षक को इसे व्यवस्थित करने का आदेश दिया. डीडीसी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. नहीं तो कर्मियों/अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sonthalia-urged-modi-to-declare-hanumans-birthday-as-a-public-holiday/">जमशेदपुर:

सोंथालिया ने मोदी से की हनुमान जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग    
DDC कीर्तीश्री ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में सफाई और गर्मी को देखते हुए पेयजल की समूचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्धारित मापदंड के अनुरूप मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. डीडीसी ने सदर अस्पताल के बाहर अनियमित रूप से वाहनों की पार्किंग और मुख्य द्वार के पास अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त की. सुरक्षा में तैनात कर्मियों को वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग और अस्पताल के आसपास अतिक्रमण रोकने को लेकर आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय प्रसाद और स्वास्थ्य विभाग के पवन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  तीसरा">https://lagatar.in/the-third-world-war-has-started-the-western-countries-want-to-erase-the-name-of-russians-from-the-earth/">तीसरा

विश्व युद्ध शुरू हो चुका है, पश्चिमी देश धरती से रूसियों का नामोनिशां मिटा देना चाहते हैं…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp