Search

विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदनों को जल्द निबटाएं: रामगढ़ डीसी

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिला छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक की. उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदनों को जल्द निबटाने का निर्देश दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी सिदार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि जिले में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 24880 छात्र-छात्राओं ने ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण किया है. वहीं, ईएनओ द्वारा 23984 छात्र-छात्राओं के आवेदनों को सत्यापित किया गया है. पूर्व में 4676 बच्चों के आवेदनों को छात्रवृत्ति के लिए अनुमोदन दिया जा चुका है.


उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में पढ़ाई कर रहे 15505 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अनुमोदन दिया जाना है. साथ ही राज्य के बाहर अध्यनरत 63 छात्र-छात्राओं को अनुमोदन दिया जाना है. डीसी ने प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारी को विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए आवेदनों को स्वीकृति देने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, जिला कोषागार पदाधिकारी, एडीईओ मनीष चहार  सहित अन्य उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp