Search

धनबाद : ई-पास को लेकर जिला प्रशासन सख्त, कई वाहनों से वसूला गया जुर्माना

Dhanbad : झारखंड सरकार द्वारा ई-पास आवश्यक किए जाने के बाद सड़कों पर वाहन जांच अभियान में तेजी आ गई है. शहर के विभिन्न चौक- चौराहे पर जिला यातायात पुलिस द्वारा ई- पास जांच जा की रही है. इसी क्रम में सोमवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर यातायात पुलिस ने दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन की ई पास जांच अभियान चलायी. जिसमें कई वाहन चालकों को बिना ई-पास के पकड़ा गया. जिसके बाद मौके पर ही उन लोगों से जुर्माना वसूला गया.

वाहनों से वसूला जा रहा जुर्माना

मालूम हो कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह की अवधि को 16 मई 2021 से 27 मई 2021 तक बढ़ा दिया है. रविवार से जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में कुछ नए गाइडलाइन जारी किए गए है जिसे जिला प्रशासन को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है. जिसमें जरूरी सेवाओ से जुड़े लोगों को छोड़कर बांकी लोगों को सड़कों पर निकलने के लिए ई-पास का होना आवश्यक कर दिया गया है. ऐसे में बगैर ई-पास के कोई भी सड़क पर नहीं निकल सकते हैं. इसे लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही है. ताकि कोई भी बिना आवश्यक अपने घरों से सड़कों पर ना निकले. जिससे कोरोना के फैलते संक्रमण को रोका जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp