जिले के चेंगायडीह मध्य विद्यालय (उर्दू) में मंगलवार को जिला">https://jamtara.nic.in/hi/%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B7/">जिला
शिक्षा अधीक्षक ब्रजमोहन कुमार निरीक्षण के लिए पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि विद्यालय के ऑफिस, क्लास रुम और विद्यालय परिसर में गंदगी फैली हुई है. ब्रजमोहन कुमार ने विद्यालय में गंदगी देख अन्य जानकारी लेना जरूरी नहीं समझा. उन्होंने विद्यालय के शिक्षक से झाड़ू मांगी और साफ-सफाई में जुट गये. इसे भी देखें : इसे भी पढ़े: तपोवन">https://lagatar.in/increased-water-in-tapovan-tunnel-is-a-cause-for-concern-rescue-operation-continues-with-the-help-of-drone-laser-imaging/25738/">तपोवन
सुरंग में पानी बढ़ना चिंता का सबब, ड्रोन-लेजर इमेजिंग की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
विद्यालय के शिक्षकों को परिसर साफ रखने की दी सीख
जिला">https://jamtara.nic.in/hi/%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B7/">जिलाशिक्षा अधीक्षक को विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते देख शिक्षकों को आत्मग्लानि महसूस हुई. विद्यालय के शिक्षकों ने डीएसई से झाडू मांगी लेकिन उन्होंने नहीं दी. तब जाकर वहां के शिक्षकों को एहसास हुआ कि विद्यालय परिसर को साफ रखना आवश्यक हैं.डीएसई ने विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि विद्यालय परिसर को साफ रखना चाहिए. डाउनलोड करें "लगातार" एप, एक क्लिक पर पाएं ताजातरीन खबरें - https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news
18 शिक्षक कार्यरत होने के बावजूद विद्यालय परिसर में फैली है गंदगी
इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आपलोग स्पेशल है. आपलोगों से यह काम नहीं कर सकेंगे. गौरतलब है कि विद्यालय में 18 शिक्षक कार्यरत हैं. डीएसई ने कहा 18 शिक्षक होने के बावजूद आपलोग साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे सकें. विद्यालय के शिक्षकों के पास इतना समय नहीं है कि वह परिसर में फैली गंदगी को साफ कर सकें. ब्रजमोहन कुमार ने कहा कि जहां बच्चों का भविष्य गढ़ा जाता है, वह स्थान साफ-सुथरा होना चाहिए. साथ ही विद्यालय परिसर में अच्छे माहौल का होना भी जरूरी है. इसे भी पढ़े:केंद्र">https://lagatar.in/central-government-will-soon-bring-bill-on-cryptocurrency-current-law-is-not-enough-anurag-thakur/25734/">केंद्रसरकार जल्द लायेगी क्रिप्टोकरेंसी पर बिल, मौजूदा कानून पर्याप्त नहीं : अनुराग ठाकुर

Leave a Comment