Search

डिस्ट्रिक्ट टेलीकॉम कमेटी एवं ई-गवर्नेंस सोसाइटी की हुई बैठक, प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत भवन में शिफ्ट करने का निर्देश

Koderma: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट टेलीकॉम कमेटी एवं ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट टेलीकॉम कमेटी के कार्यों पर विचार-विमर्श कर शेडो एरिया में कंपनी को टावर लगाने की बात कही है. इसके अतिरिक्त व्यवहार न्यायालय के पास टावर एवं समाहरणालय परिसर को फ्री वाई-फाई जोन बनाने का अनुरोध किया गया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-august-4th-jpsc-exam-on-september-12th-what-will-happen-to-seva-sadan/124046/">शाम

की न्यूज डायरी।4 अगस्त।12 सितंबर को JPSC EXAM।क्या टूटेगा सेवा सदन। एक Email से 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा। 12th फेल स्टूडेंट्स का हंगामा। बिहार की खबरों के अलावा कई वीडियो।
उपायुक्त ने ई-गवर्नेंस सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने भारत नेट, आयुष्मान कार्ड, कन्यादान योजना, ई-गवर्नेस प्रशिक्षण केंद्र के सुदृढ़ीकरण के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी को कन्यादान योजना के लिए पंचायत सचिव को प्रशिक्षण देने की बात कही. इसे भी पढ़ें-जज">https://lagatar.in/high-court-raised-serious-questions-in-the-death-of-judge-uttam-anand-asked-why-was-the-fir-registered-late-by-7-and-a-half-hours/123961/">जज

उत्तम आनंद की मौत मामले में हाईकोर्ट ने उठाये गंभीर सवाल, पूछा- साढ़े 7 घंटे देर से क्यों दर्ज हुई प्राथमिकी?
इस मौके पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, ईडीएम राजदेव महतो, सीएससी मैनेजर प्रफुल्ल पटेल व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-wrestler-ravi-kumar-dahiya-reaches-final-silver-medal-assured-deepak-poonia-loses-in-semi-finals/123829/">Tokyo

Olympic :  पहलवान रवि कुमार दहिया फाइनल में पहुंचे, सिल्वर पक्का, दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp