Search

बिहार पंचायत चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी व्हीलचेयर, हेल्पलाइन नंबर जारी

Patna: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. नियम के साथ ही मतदाताओं की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है. चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को समस्या होती है. इसके लिए चुनाव आयोग पंचायत चुनाव में मतदाताओं को व्हीलचेयर उपलब्ध करायेगी.

निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इस सुविधा का लाभ दिव्यांग मतदाता एप के जरिये भी उठा सकते हैं. पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर व्हीलचेयर की मांग कर सकेंगे. आयोग द्वारा जिलों में उपलब्ध कराए गए व्हीलचेयर की निगरानी भी की जाएगी. किसी जरूरतमंद को व्हीलचेयर नहीं उपलब्ध होने पर आयोग गंभीरता से लेगा. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/road-construction-from-ulidih-chowk-to-charmod-stalled-for-six-months-ajsu-party-leaders-go-on-indefinite-hunger-strike/142014/">चक्रधरपुर:

उलीडीह चौक से चारमोड़ तक सड़क निर्माण छह माह से ठप, आजसू पार्टी के नेता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे

एप से मतदाता शिकायत दर्ज करा सकेंगे

मिली जानकारी के अनुसार मतदान के दिन एप के माध्यम से मतदाता शिकायतें भी दर्ज करा सकेंगे. आयोग ने शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003457243 भी जारी किया है. आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि बिहार की ग्रामीण आबादी ऑनलाइन सेवा के इस्तेमाल को लेकर फ्रेंडली हो चुकी है. खासकर कोरोना काल में ऑनलाइन सरकारी योजनाओं से बेहतर तरीके से लोग जुड़ रहे हैं. ऐसे में आयोग की ओर से ऑनलाइन निगरानी की विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इसका फायदा वे मतदान में ले सकते हैं. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/strategy-of-agitation-against-the-government-made-in-the-meeting-of-bjp-st-morcha-working-committee/142039/">बीजेपी

एसटी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में बनी सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp