Lagatar desk : एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी हाल ही में कलर्स टीवी के कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में गेस्ट के रूप में पहुंचीं. शो के सेमीफिनाले एपिसोड में एक मज़ेदार पल तब आया जब दिव्यांका ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव को पहचानने में गलती कर दी और उन्हें समर्थ जुरेल समझ बैठीं
सेट पर हुआ फनी मोमेंट, लेकिन सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जब दिव्यांका ने एल्विश से हाथ मिलाते हुए कहा हाय समर्थ, तो सेट पर मौजूद सभी कलाकार हंस पड़े. दिव्यांका ने तुरंत अपनी गलती स्वीकार करते हुए हंसी में कहा कि सॉरी, यह हिस्सा तो मेकर्स को एडिट कर देना चाहिए.हालांकि, यह हल्का-फुल्का मज़ाक सोशल मीडिया पर विवाद का रूप ले बैठा. एल्विश यादव के कुछ फैंस ने दिव्यांका को ट्रोल करना शुरू कर दिया, यहां तक कि कई यूज़र्स ने उन्हें अपशब्द भी कहे.
दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
ट्रोलिंग के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के ज़रिए जवाब दिया. उन्होंने लिखा- मैं एल्विश यादव के असली फैंस को दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं. असली फैन वो होते हैं जो अपने आइडल की इज्जत को समझते हैं. और उन ट्रोल्स को डबल थैंक्यू, जिनकी वजह से मेरी सोशल मीडिया इंगेजमेंट बढ़ गई.उन्होंने आगे कहा- मेरा भीतरी सिस्टम तुम्हारी भद्दी बातों को तुरंत वापस तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की ओर उछाल देता है. कर्मा कहता है, जो लोग अच्छा व्यवहार करते हैं, उन पर भगवान की कृपा बनी रहती है.दिव्यांका का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उनकी समझदारी और संयम की तारीफ कर रहे हैं.
नेटिज़न्स का मिला मिला-जुला रिएक्शन
जहां एक ओर कुछ यूज़र्स दिव्यांका की गलती को सामान्य और इंसानी बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग अभी भी इस पर आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, बड़ी संख्या में लोग एक्ट्रेस की परिपक्व प्रतिक्रिया की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह मामला जरूरत से ज़्यादा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया.
लाफ्टर शेफ्स 2' जल्द होगा खत्म
बात करें शो की तो 'लाफ्टर शेफ्स 2' अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, जो 27 जुलाई को प्रसारित होने वाला है. इस शो में टीवी और सोशल मीडिया की कई नामी हस्तियां नजर आ चुकी हैं. वहीं दिव्यांका त्रिपाठी, जो पहले 'ये है मोहब्बतें' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे शो में नजर आई हैं, अब ओटीटी पर भी सक्रिय हो चुकी हैं. हाल ही में उन्हें ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ में देखा गया था.
Leave a Comment