Ranchi : आज मनन विद्या मनराखन महतो स्कूल में दीपों का पर्व ‘दीपावली’ पारंपरिक हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया. विद्यालय परिसर दीपों की रौशनी, रंग-बिरंगे सजावटी तत्वों और विद्यार्थियों की मुस्कान से जगमगा उठा.
इस विशेष अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक और पारंपरिक डिजाइनों के माध्यम से दीपावली के महत्व को सुंदर रंगों में उकेरा.
विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा नायडू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा दीपावली केवल प्रकाश का पर्व नहीं है, यह सत्य पर असत्य और प्रकाश पर अंधकार की विजय का प्रतीक भी है. हमें इस त्योहार के मूल संदेश को समझते हुए जीवन में सकारात्मकता फैलानी चाहिए.
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम पुरस्कार: मरकरी हाउस
द्वितीय पुरस्कार: मार्स हाउस एवं वीनस हाउस
तृतीय पुरस्कार: जूपिटर हाउस
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से किया. पूरा आयोजन एकता, सौहार्द और आनंद से परिपूर्ण रहा.
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन मनराखन महतो, उर्मिला देवी, ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार, खुश्बू सिंह, कृति काजल, डायरेक्टर मनोज कुमार महतो, प्रधानाचार्या रेखा नायडू, प्रबंधक मुकेश कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी, पूनम कुमारी, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.कार्यक्रम का समापन दीपावली के मंगल गीतों और सभी के बीच मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment