Search

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम भारत पर लगाया गया टैरिफ कम करने जा रहे हैं, कारण भी बताया

New Delhi :  ट्रंप टैरिफ को लेकर अमेरिका से बड़ी खबर आयी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज सोमवार को टैरिफ कम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका जल्द नये व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे देंगे.  इस क्रम में कहा कि अमेरिका भारत पर लगे टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा,

 

अहम बात यह है कि ट्रंप ने यह बात भारत में नये अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने ओवल ऑफिस में कही, शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, एटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी और कई सांसद मौजूद थे.  

 


भारत पर टैरिफ कम करने के संदर्भ में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत पर ऊंचे टैरिफ रूस से तेल खरीदने के कारण लगाये थे, ट्रंप ने कहा, अब भारत ने रूस से तेल का आयात बहुत कम कर दिया है, इसलिए  अमेरिका टैरिफ कम करने जा रहा है.

 

इस क्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में शामिल है.  दुनिया का सबसे बड़ा देश है. भारत की आबादी 1.5 अरब से अधिक है.  

 

ट्रंप ने  प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छे संबंधों को हवाला दिया. और सर्जियो (अमेरिकी राजदूत) ने इसे आगे बढ़ाया है.   जान लें कि  ट्रंप ने भारत पर पहले 25 फीसदी का रेसिप्रोकल (Reciprocal Tariff) लगाया था.

 

 बाद में  अचानक इसे बढ़ाकर 50फीसदी कर दिया था. ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह रूसी तेल और हथियारों की खरीद कर यूक्रेन युद्ध में व्लादिमीर पुतिन की आर्थिक मदद कर कर रहा है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp