Washington : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के फेडरल जज के समक्ष गुहार लगायी है कि वह ट्विटर से उनका अकाउंट बहाल करने को कहें. बता दें कि छह जनवरी को हुई कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) हिंसा के बाद इस साल जनवरी में ट्रंप का ट्विटर अकाउंट कस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. साथ ही साथ दूसरी सोशल मीडिया कंपनियों ने भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/anti-social-elements-vandalized-barghshekha-bhavani-temple-in-jammu-and-kashmirs-anantnag/">जम्मू-कश्मीर
के अनंतनाग में असामाजिक तत्वों ने बरघशेखा भवानी मंदिर में तोड़फोड़ की, प्रशासन ने जांच के आदेश दिये ट्विटर देश की राजनीति में पावर का इस्तेमाल कर रहा है
इसी साल जुलाई में डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर, फेसबुक और गूगल के साथ-साथ उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके खिलाफ की गयी कार्रवाई गैरकानूनी है. समय बीतने के साथ अब ट्रंप ने फ्लोरिडा की अदालत में ट्विटर के खिलाफ आदेश देने के लिए एक अनुरोध दायर किया है. इस याचिका में तर्क दिया गया है कि अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) के सदस्यों द्वारा ट्विटर को उनका अकाउंट निलंबित करने के लिए विवश किया गया था (Twitter Policies in US). डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने कहा कि ट्विटर देश की राजनीति में पावर और नियंत्रण का इस्तेमाल कर रहा है, जिसकी कोई सीमा नहीं है. कहा कि यह लोकतंत्र पर बहस के लिए भी बेहद खतरनाक है.
इसे भी पढ़ें :मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-drugs-party-was-going-on-luxury-cruise-in-the-sea-ncb-raided-shahrukh-khans-son-aryan-was-also-in-the-party/">मुंबई के समंदर में लग्जरी क्रूज पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी, NCB ने छापा मारा, कोकीन, हशीश बरामद, शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी था पार्टी में
ट्विटर का कुछ भी कहने से इनकार
इस मामले में ट्विटर ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है. ट्रंप ने कहा है कि ट्विटर ने तालिबान (Taliban on Twitter) को नियमित रूप से ट्वीट करने की अनुमति दी हुई है, लेकिन उनके राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान उनके ट्वीट को भ्रामक करार देते हुए यह संकेत दिया कि उन्होंने कंपनी के ‘हिंसा का महिमामंडन’ के खिलाफ जारी नियमों का उल्लंघन किया है. बता दें कि ट्विटर ने इस साल आठ जनवरी को अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ट्वीट्स की बारीकी से समीक्षा करने के बाद कंपनी ने हिंसा को उकसाने के खतरे के कारण उनके अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया है.
ट्विटर पर काफी सक्रिय रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप
जान लें कि डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर काफी सक्रिय रहे हैं, ट्विटर पर ब्लॉक किये जाने से पूर्व ट्रंप के 88 मिलियन फॉलोअर्स थे. ट्रंप ने कोर्ट में यह भी कहा है कि ट्विटर ने तालिबान को अफगानिस्तान में अपनी सैन्य जीत को लेकर नियमित रूप से ट्वीट करने की अनुमति दी है. लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही. [wpse_comments_template]
Leave a Comment