Search

डोनाल्ड ट्रंप का हल्ला बोल, कहा, राष्ट्रपति जो बाइडेन कमजोर, तालिबान के कब्जे में 85 बिलियन डॉलर के हथियार

 Washington :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर हल्ला बोलते हुए कहा कि अमेरिका के इतिहास में कभी भी किसी भी युद्ध से वापसी कार्यक्रम को इतनी बुरी तरह या अक्षमता से अंजाम तक नहीं ले जाया गया, जैसा जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका ने अफगानिस्तान से किया है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान संयुक्त राज्य अमेरिका के काबुल से अपनी अंतिम सैन्य उड़ान भरने के बाद आया है. ट्रंप ने कहा कि  तालिबान की  अफगानिस्तान  की सत्ता में वापसी के साथ अमेरिकी युद्ध का अंत हो गया, जिसे 9/11 के हमलों के कुछ सप्ताह बाद शुरू किया गया था. इसे भी पढ़ें : 20">https://lagatar.in/americas-withdrawal-after-20-years-of-fighting-taliban-capture-kabul-airport-firing-in-celebration/">20

साल की लड़ाई के बाद हो गयी अमेरिका की वापसी, काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा, जश्न में फायरिंग

किसी ने कभी भी ऐसी मूर्खता के बारे में नहीं सोचा था

अफगानिस्तान  में छोड़े गये सैन्य उपकरणों को लेकर ट्रंप ने कहा,  करीब 85 बिलियन अमरीकी डॉलर के सैन्य उपकरणों को तुरंत  अमेरिका वापस लाया जाना चाहिए. कहा कि अगर इसे वापस नहीं किया जाता है,  तो हमें फिर से सैन्य बल के साथ बहां जाकर हथियार  वापस लाने चाहिए. ट्रंप के अनुसार किसी ने कभी भी ऐसी मूर्खता के बारे में नहीं सोचा था.  ट्रंप ने इसे कमजोर दिमाग का परिणाम करार दिया. इसे भी पढ़ें : जमीयत">https://lagatar.in/jamiat-ulema-e-hinds-advice-to-non-muslims-protect-daughters-from-immorality-do-not-teach-in-co-education/">जमीयत

उलेमा-ए-हिंद की गैर-मुस्लिमों को सलाह,  बेटियों को अनैतिकता से बचायें, को-एजुकेशन में न पढ़ायें

जो बाइडेन की विदेश नीति अमेरिका के लिए विनाशकारी  

ट्रंप के कदमताल पर  संयुक्त राष्ट्र में पूर्व शीर्ष अमेरिकी राजनयिक निक्की हेली ने इसे शर्मनाक वापसी बताया है.  उन्होंने कहा, जो बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों और अफगान सहयोगियों को एक आतंकवादी सरकार के शासन के भरोसे छोड़ते हुए अफगानिस्तान से अपनी शर्मनाक वापसी पूरी की.  अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो बाइडेन इसके दोषी होंगे. हेली ने कहा, रूस और चीन न केवल अफगानिस्तान में जो बाइडेन की वापसी का आनंद ले रहे हैं, बल्कि वे इस पल को हथियाने के लिए भी तैयार हैं. जो बाइडेन की विदेश नीति अमेरिका के लिए विनाशकारी हो सकती है. इसे भी पढ़ें : गौतम">https://lagatar.in/gautam-adani-earned-500-crores-every-hour-in-the-last-six-days-one-step-behind-ambani/">गौतम

अडानी ने पिछले 6 दिनों में हर घंटे कमाये 500 करोड़, अंबानी से एक पायदान हैं पीछे

राष्ट्रपति बाइडेन विफल रहे हैं

अफगानिस्तान से वापसी पर रिपब्लिकन मार्क ग्रीन ने कहा कि यह एक अपमान है जिसके परिणामस्वरूप अब अमेरिकी जवानों का दुखद नुकसान हुआ है.  उन्होंने कहा,  हमारी प्रार्थना इन नायकों के परिवारों और प्रियजनों के साथ है. हमारे तथाकथित कमांडर इन चीफ अमेरिकियों, हमारे अफगान सहयोगियों और नाटो के सदस्यों को छोड़ रहे हैं जो केवल हमारी मदद के लिए अफगानिस्तान आये थे. हम नेतृत्व के संकट में हैं. राष्ट्रपति बाइडेन विफल रहे हैं. हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्य और यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी के दिग्गज रिपब्लिकन कांग्रेसी ली ज़ेल्डिन ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी वापसी पूरी कर ली है.  कई अमेरिकी अभी भी दुश्मन की रेखाओं के पीछे फंसे हुए हैं. अमेरिका के 85 बिलियन डॉलर के हथियार और उपकरण  तालिबान के हाथों में है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp