साल की लड़ाई के बाद हो गयी अमेरिका की वापसी, काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा, जश्न में फायरिंग
किसी ने कभी भी ऐसी मूर्खता के बारे में नहीं सोचा था
अफगानिस्तान में छोड़े गये सैन्य उपकरणों को लेकर ट्रंप ने कहा, करीब 85 बिलियन अमरीकी डॉलर के सैन्य उपकरणों को तुरंत अमेरिका वापस लाया जाना चाहिए. कहा कि अगर इसे वापस नहीं किया जाता है, तो हमें फिर से सैन्य बल के साथ बहां जाकर हथियार वापस लाने चाहिए. ट्रंप के अनुसार किसी ने कभी भी ऐसी मूर्खता के बारे में नहीं सोचा था. ट्रंप ने इसे कमजोर दिमाग का परिणाम करार दिया. इसे भी पढ़ें : जमीयत">https://lagatar.in/jamiat-ulema-e-hinds-advice-to-non-muslims-protect-daughters-from-immorality-do-not-teach-in-co-education/">जमीयतउलेमा-ए-हिंद की गैर-मुस्लिमों को सलाह, बेटियों को अनैतिकता से बचायें, को-एजुकेशन में न पढ़ायें
जो बाइडेन की विदेश नीति अमेरिका के लिए विनाशकारी
ट्रंप के कदमताल पर संयुक्त राष्ट्र में पूर्व शीर्ष अमेरिकी राजनयिक निक्की हेली ने इसे शर्मनाक वापसी बताया है. उन्होंने कहा, जो बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों और अफगान सहयोगियों को एक आतंकवादी सरकार के शासन के भरोसे छोड़ते हुए अफगानिस्तान से अपनी शर्मनाक वापसी पूरी की. अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो बाइडेन इसके दोषी होंगे. हेली ने कहा, रूस और चीन न केवल अफगानिस्तान में जो बाइडेन की वापसी का आनंद ले रहे हैं, बल्कि वे इस पल को हथियाने के लिए भी तैयार हैं. जो बाइडेन की विदेश नीति अमेरिका के लिए विनाशकारी हो सकती है. इसे भी पढ़ें : गौतम">https://lagatar.in/gautam-adani-earned-500-crores-every-hour-in-the-last-six-days-one-step-behind-ambani/">गौतमअडानी ने पिछले 6 दिनों में हर घंटे कमाये 500 करोड़, अंबानी से एक पायदान हैं पीछे
Leave a Comment