Search

गरीब बच्चों के लिए पुराने स्मार्टफोन दान करें : पलामू SP

Medininagar (Palamu): पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पलामू वासियों से पुराना एंड्राइड मोबाइल दान करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जिनके पास भी पुराना एंड्राइड मोबाइल पड़ा हुआ है या कुछ ऐसे लोग जो मोबाइल दान करना चाहते हैं, वे गरीब और असहाय बच्चों के लिए दान कर सकते हैं. कहा कि कोराना वायरस से बचाव के लिए बच्चों का स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. ग्रामीण इलाकों में एंड्राइड फोन के अभाव में कई बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. इसके लिए पलामू पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि जो व्यक्ति सुखी संपन्न हैं और उनके पास एक्स्ट्रा एंड्राइड मोबाइल है. वह गरीब बच्चों के लिए दान करें. ताकि गरीब बच्चों का भी भविष्य बेहतर हो. इसे भी पढ़ें-  भारत">https://lagatar.in/bharat-biotech-told-do-not-feed-paracetamol-and-painkiller-to-children-after-taking-vaccine/">भारत

बायोटेक ने बताया, वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को नहीं खिलाएं पैरासिटामोल और पेनकिलर         

गरीब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मिल सके

SP ने लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि यदि आपके पास कोई भी इस्तेमाल किया हुआ एंड्राइड मोबाइल फोन, पुराना टैबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर है, जो काम करने की स्थिति में या रिपेयर कराने पर ठीक हो सकता है, तो इसे भी दान करें. ताकि इसे रिपेयर कर गरीब बच्चों को दिया जा सके और उन्हें ऑनलाइन शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए पलामू जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी भी जुटे हैं. उन्होंने कहा है कि जिनके पास इस तरह के स्मार्टफोन हैं वे नजदीकी थाने में भी जाकर जमा कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-registrar-avinash-kumar-did-the-registry-of-cnt-land-by-ignoring-the-rules-after-investigation-the-commissioner-gave-instructions-to-constitute-a-charge-sheet/">रांची

: तत्कालीन रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने नियमों को ताक पर रख CNT भूमि की कर दी रजिस्ट्री, जांच के बाद कमिश्नर ने दिया आरोप पत्र गठित करने का निर्देश         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp