शमशेर नगर में जीशान का तीन लोगों का परिवार
लगातार की टीम वासेपुर के शमशेर नगर में जीशान खान (उम्र 42) के घर पहुंची थी . परिवार के तीन सदस्य मिले. जिसमें जिशान की मां के अलावा उसका छोटा भाई रेहान खान (उम्र 36) शामिल था. रेहान ने कहा कि कि वे साधारण लोग हैं . उनके परिवार का किसी राजनीतिक दल से कोई लेना -देना नही है. कुछ लोग इसे हिंदू-मुस्लिम का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं . हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है. हमलोग डरे हुए हैं . पुलिस दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाई करें, हम इतना ही चाहते हैं .मैं नहीं चाहता कि इस घटना के कारण मेरी नौकरी चली जाए
रेहान ने जो कहा, उसी की जुबानी - मेरे अब्बा नौशाद का 1992 में ही इंतकाल हो गया है. मेरी अम्मी झारखण्ड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) में कार्यरत हैं . बड़ा भाई जीशान 2001 में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए चेन्नई गया था. एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज में उसका दाखिला भी हो गया था . पढ़ाई के दौरान ही उसे मानसिक रोग हो गया. जिसका सीआईपी, रांची में 10 साल से इलाज चल रहा है. इसके बारे में आप कहीं से पता कर सकते हैं . मैं हाऊसिंग कॉलोनी में एक होम अप्लायंस की दुकान में काम करता हूं. मैं नहीं चाहता कि इस घटना के कारण मेरी नौकरी चली जाए . सभी से आग्रह है कि इस मामले को हिन्दू-मुस्लिम का रंग नहीं दें . जहाँ तक मेरे भाई की गलती की बात है, तो यदि उसने गलत बोला है, तो उसकी पिटाई तक तो ठीक है, लेकिन उससे जबरन जय श्री राम बोलवाना और थूक चटवाना सरासर गलत है. ऐसे लोगों को सजा मिलनी ही चाहिए. यह भी पढें : बीजेपी">https://lagatar.in/zeeshan-beating-bjp-aggressive-asked-why-arrested-shravan-ram-he-was-not-there/">बीजेपीआक्रामक, पूछा- श्रवण राम को क्यों गिरफ्तार किया, वह तो वहां था ही नहीं यह भी पढें : पुलिस">https://lagatar.in/dhanbad-police-race-one-went-to-jail-4-arrested-10-booked-in-custody-ten-booked/">पुलिस
रेस, एक गया जेल, 4 गिरफ्तार , दस पर मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment