Search

झारखंड छात्र मोर्चा के दर्जनों सदस्यों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की

सुदेश महतो ने सरकार पर साधा निशाना

Ranchi: आजसू पार्टी कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड छात्र मोर्चा के दर्जनों सदस्यों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की. यह आयोजन आजसू छात्र संघ की ओर से आयोजित किया गया था जिसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो और केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने छात्रों का स्वागत किया.

 

समारोह को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता शिक्षा या युवाओं के भविष्य को लेकर नहीं है बल्कि राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. राज्यपाल के अधिकारों पर प्रहार लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना का सीधा अपमान है.

 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से ठप है. नौकरियां सिर्फ कागजों पर हैं और सरकार युवाओं के भविष्य के बजाय शराब की दुकानों के समय निर्धारण में व्यस्त है उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा.

 

राज्यपाल के अधिकारों की कटौती पर सवाल उठाते हुए श्री महतो ने कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार के हस्तक्षेप की आलोचना की और इसे युवाओं के अधिकारों पर कुठाराघात बताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि आजसू पार्टी हर वर्ग के साथ मिलकर निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है.

 

इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने आजसू के संघर्षशील इतिहास को याद करते हुए कहा कि आजसू ने न सिर्फ आंदोलन किया बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से वार्ता कर वनांचल के बजाय झारखंड नाम का अधिकार भी प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा छात्रों युवाओं और समाज के सभी वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रही है.

 

कार्यक्रम में प्रताप सिंह के नेतृत्व में रांची, बोकारो, देवघर, चतरा और गिरिडीह जिलों से आए कई छात्रों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ली. उपस्थित छात्रों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp