Ranchi : वरिष्ठ पत्रकार सह रांची विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
खासकर मेरे ऊपर उनका काफी स्नेह रहा, कांग्रेस के कार्यक्रमों में उनकी भूमिका हमेशा सक्रिय रूप से रही तथा वो कांग्रेस के कई पदों पर रहते हुए संगठनात्मक रूप से कांग्रेस को मजबूती प्रदान किया. प्रो. शरण ने तीन दशकों से भी अधिक समय तक पत्रकारिता की.
वह लंबे समय तक स्टेट्समैन से जुड़े रहे. राजनीतिक जीवन में भी वे सक्रिय रहे और कांग्रेस की झारखंड प्रदेश इकाई के पूर्व मुख्य प्रवक्ता के रूप में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही.
शोक व्यक्त करने वालों में ये रहे शामिल
शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, रवीन्द्र सिंह, संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, राजीव रंजन प्रसाद, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, आभा सिन्हा, रमा खलखो अभिलाष साहु, राजन वर्मा, कामेश्वर गिरि, उज्ज्वल तिवारी, कुमार राजा, राकेश किरण महतो आदि ने भी अपनी संवेदना प्रकट की सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment