Search

पलामूः खेल से अनुशासन, एकता व स्वस्थ समाज का होता है निर्माण- वीडी राम

सांसद खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित


Medininagar : पलामू जिले में सांसद खेल महोत्सव के तहत हुईं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए गुरुवार को मेदिनीनगर शहर के टाउन हॉल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर खिलाड़ियों के चेहरे उठे. वातावरण जोश, उमंग और खेल भावना से सराबोर रहा.

 

सांसद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन या शारीरिक गतिविधि तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, एकता, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम है. स्वस्थ समाज के निर्माण में खेलों की अहम भूमिका है. सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है.


वीडी राम ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं. उन्हें नशा, अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखते हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन, प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह,  जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, प्रथम मेयर अरुणा शंकर, प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह, लवली गुप्ता, सोमेश सिंह, शिवकुमार मिश्रा, चैनपुर सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय, मेदिनीनगर सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, अविनाश वर्मा, परशुराम ओझा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व खेल प्रेमी उपस्थित रहे. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp