Search

जामताड़ा में फर्जी BLO और साइबर ठगी वाले बयान पर डॉ. इरफान अंसारी ने दी सफाई

Ranchi :   झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा में फर्जी BLO और साइबर ठगी से जुड़ी शिकायतों पर दिए गए बयान पर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि कुछ लोग नकली BLO बनकर घर-घर जा रहे हैं और मतदाता सूची से नाम काटने का भय दिखाकर पैसे की मांग कर रहे हैं.  मंत्री ने कहा कि उनकी टिप्पणियां अपराधियों और फर्जी तत्वों के संदर्भ में थीं, जो BLO के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं. 

 

उन्होंने यह भी कहा कि वास्तविक BLO निर्वाचन प्रणाली की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और निर्वाचन आयोग के सम्मानित अधिकारी हैं. उनके प्रति सम्मान जताते हुए मंत्री ने कहा कि उनके किसी बयान का उद्देश्य BLO को लक्षित करना नहीं था. डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि उनके बयान को राजनीतिक रूप से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.  उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधी दल उनके वक्तव्य का गलत अर्थ निकालकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. 

 

डॉ अंसारी ने कहा कि जामताड़ा लंबे समय से साइबर अपराध से प्रभावित जिला रहा है. बताया कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उपायुक्त को आवश्यक जानकारी दी और क्षेत्र में विशेष निगरानी की मांग की है.  मंत्री ने कहा कि जामताड़ा में साइबर अपराध रोकने और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए उनकी चेतावनी आवश्यक थी और आगे भी इस दिशा में कार्रवाई की मांग जारी रहेगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp