Search

रिम्स पहुंचे डॉ इरफान अंसारी, कई खामियां उजागर, सख्त निर्देश दिए

Ranchi : रिम्स अस्पताल में मंगलवार को उस समय हलचल मच गई जब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए. मंत्री ने ट्रॉमा सेंटर में मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना. कई मरीजों ने उपचार और सुविधाओं पर संतोष जताया, जबकि कुछ ने दवाइयों की कमी और अन्य समस्याओं की शिकायत भी की.

Uploaded Image

मंत्री ने साफ-सफाई, सुरक्षा और चिकित्सा सेवाओं की बारीकी से जांच की. ट्रॉमा सेंटर के बाद वे पुराने भवन पहुंचे, जहां उन्होंने OPD, ब्लड बैंक और अन्य विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ मरीजों की खुद जांच कर दवा भी दी.

 

निरीक्षण में यह बात सामने आई कि कई मरीजों के परिजनों को दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए डॉ. अंसारी ने रिम्स निदेशक और संबंधित डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

मंत्री ने व्हीलचेयर की कमी पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने निदेशक को तुरंत संज्ञान लेने और व्हीलचेयर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. एंबुलेंस व्यवस्था को मजबूत बनाने की बात करते हुए डॉ. अंसारी ने कहा कि जल्द ही 208 नई एंबुलेंस खरीदी जाएंगी, जिससे आपातकालीन सेवाएं बेहतर होंगी.

 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर अब सख्त कार्रवाई होगी. अगर किसी डॉक्टर की शिकायत आती है तो उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अस्पतालों में आवश्यक मैनपावर भी बढ़ाई जाएगी, ताकि मरीजों को समय पर सेवा मिल सके.

 

डॉ. अंसारी ने यह भी घोषणा की कि अब वे स्वयं हर जिले के अस्पताल में OPD में बैठेंगे. इसके लिए वे एक विस्तृत शेड्यूल तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्या जानना मेरी जिम्मेदारी है. अब मैं जिले-जिले जाकर सीधे OPD में बैठूंगा और सेवा की वास्तविक स्थिति खुद देखूंगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp